कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत में लुभावनी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर चलेंगे.
देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई. आईपीएल के भविष्य पर फैसला महीने के अंत में लिया जाएगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आएं.
गांगुली ने कहा ,‘15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे. IPL को छोटा करना ही होगा. कितना छोटा होगा, यह मैं नहीं कह सकता.’ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद गांगुली ने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.
गांगुली ने कहा,‘हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे. सुरक्षा सर्वोपरि है. हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिए हैं.’
फ्रेंचाइजी मालिकों और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आईपीएल छोटा करने समेत छह से सात विकल्पों पर बात की गई. गांगुली ने कहा,‘हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है. फिलहाल यह स्थगित हुआ है. हम हालात की समीक्षा करेंगे.’
गांगुली ने कहा ,‘हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे. इस पर काम करना होगा. हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते.’
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 105 मामले सामने आए हैं और दो मौते हो चुकी है. दुनिया भर में इससे 5000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 150000 के करीब लोग संक्रमित हैं. वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘अभी कुछ नहीं कह सकता. एक सप्ताह का समय दीजिए. देखते हैं कि क्या होता है.’