दिल्ली कैपटिल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आइपीएल के 30वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। शिखर की ये पारी तब निकली जब टीम के दो बल्लेबाज सिर्फ 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए। ओपनर पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना ही आउट हो गए जबकि अजिंक्य रहाणे ने तीसरे नंबर पर आकर सिर्फ दो रन बनाए और अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद शिखर ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करके टीम की स्थिति को मजबूत बनाया।
हालांकि शिखर धवन ने जब 53 रन बना लिए थे तब श्रेयस गोपाल की गेंद पर वो कार्तिक त्यागी के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से ये स्कोर बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 123.26 का रहा। शिखर धवन का ये इस लीग में 39वां अर्धशतक था। अब आइपीएल में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा व सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों के आइपीएल में अब तक 38-38 अर्धशतक हैं।
आइपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप चार भारतीय खिलाड़ी-
शिखर धवन – 39*
विराट कोहली – 38
रोहित शर्मा – 38
सुरेश रैना – 38
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आइपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। वो इस टीम के खिलाफ 6 बार ये कमाल कर चुके हैं जबकि एबी डिविलियर्स ने 7 बार ऐसा किया है और वो पहले स्थान पर हैं। सुरेश रैना, शॉन मार्श व केएल राहुल चार-चार बार ये कमाल कर चुके हैं।
आइपीएल में राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
एबी डिविलियर्स – 7
शिखर धवन – 6
सुरेश रैना – 4
शॉन मार्श – 4
केएल राहुल – 4
शिखर धवन के अलावा इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी टीम के लिए शानदार पारी खेली और 53 रन का योगदान दिया। उन्होंने 43 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से ये रन बनाए। उन्हें कार्तिक त्यागी ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इन दोनों की पारी के दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए।