आईपीएल फीवर के साथ शहर में सट्टे का बुखार भी चढ़ चुका है। बाजार में परहेज होने वाले दस के सिक्के सट्टे बाजार में खूब चल रहे हैं। मंगलवार को कानपुर के नौबस्ता में आईपीएल पर सट्टा खिला रहे सटोरिये के पास बरामद 85 हजार रुपये में से 55 हजार रुपये के सिक्के ही बरामद हुए।
पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर नगदी को जब्त कर ली है। हूलागंज निवासी विवेक कुमार पशुपति नगर, नौबस्ता में किराये पर कमरा ले यहां सट्टा लगवा रहा था। मंगलवार शाम पुलिस ने कमरे में छापा मार उसके पास से तीन रजिस्टर, 415 पर्चियां व 30 हजार रुपये के नोट, 55 हजार रुपये के 10, पांच, दो और एक के सिक्के, दो मोबाइल फोन बरामद किए। वहां पांच और 10 रुपये के सिक्कों से सट्टा खेला जा रहा था।
पूछताछ में विवेक ने बताया कि सिक्कों से सट्टा खिलाने के पीछे मकसद पुलिस से बचने का था। अगर पुलिस उसे अचानक पकड़ती तो वह रेजगारी का कारोबार होने की बात कहकर खुद को बचा सकता था।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक विवेक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी रोशन कुमार और हरी मौके से भागने में सफल रहे।