iPhone यूजर्स ध्यान दें, Apple ने जारी किया iOS का जरूरी अपडेट

मेजर iOS 18.3 अपडेट को रिलीज करने के एक हफ्ते बाद अब एपल ने अर्जेंट सिक्योरिटी अपडेट iOS 18.3.1 को जारी किया है। इसे सोमवार को सभी एलिजिबल iPhones के लिए जारी कर दिया गया है। इस अपडेट में जरूरी सिक्योरिटी पैच उपलब्ध है। पहले से ही iOS 18.3 पर मौजूद यूजर्स के लिए iOS 18.3.1 अपडेट का साइज लगभग 450MB है। आइए जानते हैं डिटेल।

सोमवार से iOS 18.3.1 को यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। सपोर्टेड iPhone मॉडल्स के लिए जारी किए इस लेटेस्ट अपडेट में एक फ्लॉ के लिए जरूरी सिक्योरिटी पैच मौजूद है। इस कमजोरी की वजह से कुछ अटैकर्स फोन के लॉक होने के बावजूद इसे एक्सेस कर पाते थे। Apple ने ये भी कंफर्म किया है कि कुछ इंडिविजुअल्स को टारगेट करने के लिए सिक्योरिटी फ्लॉ का इस्तेमाल किया गया होगा। एलिजिबल iPhone मॉडल्स वाले यूजर्स को iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। इसमें इस वल्नेरेबिलिटी के लिए एक फिक्स शामिल है।

iOS 18.3.1 अपडेट में आया USB रिस्ट्रिक्टेड मोड वल्नरेबिलिटी के लिए फिक्स
iOS 18.3.1 और iPadOS 18.3.1 अपडेट के लिए Apple के रिलीज नोट्स में कहा गया है कि कंपनी ने अपने मोबाइल और टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक्सेसिबिलिटी सर्विस में एक वल्नेरेबिलिटी को फिक्स किया है। Apple के मुताबिक, सिक्योरिटी फ्लॉ एक लॉक डिवाइस पर फिजिकल अटैक की परमिशन दे सकता है, जिसका इस्तेमाल USB रिस्ट्रिक्टेड मोड को डिसेबल करने के लिए किया जा सकता है।

iPhone मेकर ने 2018 में iOS 11.4.1 के साथ USB रिस्ट्रिक्टेड मोड पेश किया था और ये फीचर एक कनेक्टेड USB एक्सेसरी के साथ सभी कम्युनिकेशन को ब्लॉक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यूजर्स को अपने डिवाइस को अपने एक्सेसरी से कनेक्ट करने के लिए उसे अनलॉक करना होगा। ये काम नहीं करेगा अगर डिवाइस को पिछले एक घंटे के अंदर अनलॉक नहीं किया गया हो।

यूजर के डिवाइस का फिजिकल एक्सेस जरूरी
लेटेस्ट रिलीज नोट्स में कहा गया है कि Apple अवेयर है कि सिक्योरिटी फ्लॉ का इस्तेमाल ‘टारगेटेड इंडिविजुअल्स के खिलाफ बेहद एडवांस्ड और कॉम्प्लेक्स अटैक’ में किया गया होगा। गौर करने वाली बात ये है कि अटैकर्स को डिवाइस का एक्सेस हासिल करने के लिए यूजर के डिवाइस तक फिजिकल एक्सेस की जरूरत होगी।

Apple ने सिक्योरिटी फ्लॉ की पहचान करने का क्रेडिट यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के मंक स्कूल में द सिटीजन लैब के एक रिसर्चर बिल मार्कजैक को दिया है। मार्कजैक ने एलिजिबल iPhone और iPad मॉडल्स वाले यूजर्स से भी लेटेस्ट iOS 18.3.1 अपडेट में अपडेट करने का आग्रह किया है, जिसमें वल्नेरेबिलिटी के लिए एक फिक्स शामिल है।

iOS 18.3.1 लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ पुराने मॉडल iPhone XS तक के लिए उपलब्ध है। iPhone और iPad यूजर्स अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग्स ऐप लॉन्च करना होगा और जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट > इंस्टॉल नाउ पर टैप करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com