iPhone 16 की कीमत लॉन्च से पहले ही लग गई पता

पल अपने ग्लोटाइम इवेंट (Apple Glowtime Event 2024) के लिए पूरी तरह से तैयार है। कल यानी 9 सितंबर 2024 को होने वाले एपल इवेंट पर हर आईफोन यूजर की निगाहें टिकी हुई हैं। कल कंपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर रही है। इसी के साथ यूजर्स नए आईफोन की कीमत और फीचर्स को जानने के लिए उत्सुक बने हुए हैं। अगर आप भी नए आईफोन का इंतजार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की होगी। दरअसल, लॉन्च से ठीक पहले iPhone 16 की कीमत को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। एपल हब की यह रिपोर्ट नए आईफोन की कीमत को लेकर खास बन गई है। इस रिपोर्ट के साथ भारत में iPhone 16 series की एक्पेक्टेड कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है।

iPhone 16 Series एक्सपेक्टेड प्राइस

iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर मानी जा रही है। जो कि भारत में करीब 66,300 रुपये हो सकती है।
iPhone 16 Plus की कीमत को लेकर माना जा रहा है कि यह मॉडल 899 डॉलर यानी 74,600 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
प्रो मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro को कंपनी 1,099 डॉलर में लॉन्च कर सकती है। जिसकी कीमत भारत में करीब 91,200 रुपये पड़ सकती है।
टॉप मॉडल iPhone 16 Pro Max की बात करें तो फोन को 1,199 डॉलर यानी 99,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में कल रात लाइव होगा इवेंट

iPhone 16 Series के अलग-अलग मॉडल की यह कीमत बीते साल 2023 में लॉन्च हुई iPhone 15 series जितनी ही लगती है। हालांकि, नए आईफोन की एक्चुअल कीमत को लेकर अभी आपको कुछ और घंटों का इंतजार करना ही होगा। एपल इवेंट भारतीय समयानुसार कल रात साढ़े 10 बजे लाइव होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com