Flipkart की बहुप्रतीक्षित GOAT Sale 2025 शनिवार मिडनाइट से शुरू हो चुकी है, इसमें देशभर के शॉपर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर शानदार छूट दी जा रही है। Amazon Prime Day 2025 सेल भी जारी है, लेकिन ये सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है। ठीक इसके उलट Flipkart की सेल सभी यूजर्स के लिए खुली है, बिना किसी मेंबरशिप की जरूरत के।
ये सेल 17 जुलाई तक चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन्स, वायरलेस एक्सेसरीज, टैबलेट्स, लैपटॉप्स और दूसरे पॉपुलर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कैटेगरीज में डील्स मिलेंगी। Flipkart Plus मेंबर्स को शुक्रवार से 24 घंटे पहले चुनिंदा डील्स का अर्ली एक्सेस दिया गया था।
डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स
GOAT Sale के तहत, Flipkart ने Axis Bank, HDFC Bank और IDFC First Bank के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि एलिजिबल कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सके। शॉपर्स चुनिंदा UPI पेमेंट ऑप्शन्स या Flipkart SuperCoins रिडीम करके अपने कार्ट की फाइनल वैल्यू को और कम कर सकते हैं।
पॉपुलर टेक ब्रांड्स पर डील्स
टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए Apple, Samsung और Nothing जैसे ब्रांड्स के गैजेट्स पर भारी छूट दी जा रही है। सबसे खास ऑफर में iPhone 16 शामिल है, जो पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था और अभी 69,999 रुपये में इसे लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को यहां 9901 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Samsung का फ्लैगशिप Galaxy S24 भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत 52,999 रुपये से घटकर 46,999 रुपये सेल में हो गई है। Motorola का Edge 60 Pro, MRP प्राइस 36,999 रुपये की जगह सेल में 29,999 रुपये में (8GB + 256GB) उपलब्ध है।
इसके अलावा, यूके-बेस्ड ब्रांड Nothing और उसके सब-ब्रांड CMF के भी प्रोडक्ट्स सेल में सस्ते में मिल रहे हैं। Nothing Phone 3a Pro बैंक ऑफर्स के साथ 26,999 रुपये में, Nothing Ear सीरीज 5,999 रुपये की शरुआती कीमत पर, CMF Buds Pro 2 3,499 रुपये में और Nothing 45W चार्जर 2,299 रुपये में सेल में उपलब्ध है।