इसी साल सितंबर महीने में एपल ने iPhone 15 सीरीज को कई नए फीचर्स के साथ ग्लोबली लॉन्च किया था। इस सीरीज को लॉन्च हुए कुछ ही महीने बीते हैं कि कंपनी की अपकमिंग सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। कई जगह इसके स्पेक्स के बारे में बताया गया है। आइए जानते हैं इस सीरीज में एपल क्या नए फीचर्स ऑफर करेगी।
iPhone 16 में क्या मिलेगा खास
आईफोन 16 सीरीज को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। जिनमें कहा जा रहा है कि इस सीरीज में कंपनी डेडिकेटेड कैप्चर बटन जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। यह बटन वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान काफी फायदेमंद साबित होगा। बता दें, आईफोन 15 सीरीज में एक्शन बटन दी गई थी। इसके अलावा उम्मीद है कि इस नई सीरीज में कस्टमाइजेबल बटन देखने को मिलेगा।
मिलेगा नया प्रोसेसर?
आईफोन 16 के प्रो मॉडल में A18 बायोनिक चिपसेट देखने को मिलेगा। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में A18 मिलने की बात रिपोर्ट्स में कही जा रही है। इस सीरीज के बहुत सारे प्रोटोटाइप भी आ चुके हैं। जिनमें इसके डिजाइन की झलक देखने को मिली है। जिसको देखकर लगता है कि सीरीज में फीचर्स के तौर पर कई बदलाव होंगे।
मिला है ये कोडनेम
- आईफोन से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाली वेबसाइट MacRumors की माने तो इसे DeLorean कोडनेम दिया गया है।
- इसके प्रोडक्शन को लेकर भी रिपोर्ट में बताया गया है। डिजाइन के मामले में ये आईफोन 15 सीरीज जैसी ही हो सकती है।
- आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल में बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
- सीरीज में प्रोसेसर को और भी उन्नत किया जा सकता है।