एजेंसी/ Apple कम्पनी अगले महीने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस का आयोजन करने वाली है. इस कॉन्फ्रेंस में कम्पनी अपने IOS 10 का नया प्रीव्यू बताने वाली है. इस कॉन्फ्रेंस में कम्पनी अपने IOS के साथ वॉच OS और TVOS का अपग्रेड वर्जन भी पेश कर सकती है. यह कहा जा रहा है कि IOS 10 में होम किट एप भी मिलेगा.
कम्पनी ने अपने होम किट एप को 2014 में लॉन्च किया था. Apple कम्पनी नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने गैजेट डेवलप कर रही है. इस होम किट ऍप में कम्पनी क्या क्या देने वाली है इसके बारे में 13 जून को वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस में ही पता चलेगा.