एजेंसी/ भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने अपना नया 4G स्मार्टफोन क्लाउड स्ट्रिंग एचडी लांच किया है. बताया जा रहा है कि कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी है. इसके साथ ही यह भी बता दे कि यह बिक्री के लिए ब्लैक और वाइट कलर में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. कम्पनी के द्वारा इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है.
फीचर्स :
- यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ आ रहा है.
- 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी ऑन-सेल 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले.
- 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एससी9832ए प्रोसेसर.
- 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज.
- डुअल एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और सैमसंग एस5के3एच5 के साथ 8MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा.
- डुअल सिम.
- 2200 एमएएच की बैटरी.