चिप बिजनेस से Intel 5G मॉडम बाहर हो रहा है. खुद कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. यह बयान तब सामने आया है जब Qualcomm और Apple के बीच एक सरप्राइज सेटलमेंट हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने पिछले वर्ष Intel के साथ 5G को लेकर बातचीत की थी और महीनों तक इस बातचीत को जारी रखा था. Apple का Qualcomm के साथ ऐसा तब तक रहा जब तक सेटलमेंट नहीं हो गया. इस मामले मे पुरी जानकारी विस्तार से आगे पढ़े.
अपने एक बयान में Intel ने कहा कि वो अपने 5G नेटवर्क के लिए 4G और 5G पीसी के लिए काम करता रहेगा. साथ ही कंपनी के CEO बॉब स्वान ने कहा, “हम 5G और नेटवर्क के क्लाउडिफिकेशन में अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वहीं, स्मार्टफोन मॉडम के कारोबार में यह साफ हो गया है कि अपना कोई काम हम इसमें आगे नहीं करेंगे।“ पिछले दो साल से Qualcomm और Apple ने पेटेंट लाइसेंसिंग को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई को खत्म कर दिया है. साथ ही रॉयल्टी विवाद का भी सेटलमेंट इनके बीच हो गया है. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि iPhone में एक बार फिर Qualcomm के मॉडम चिप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं, दोनों कंपनियों में ग्लोबल पेटेंट लाइसेंस और चिपसेट सप्लाई को लेकर भी साझेदारी भी हुई है. Apple कंपनी Qualcomm को पेमेंट भी दोनों कंपनियों के एक बयान पर ध्यान दे तो कर सकती है. कंपनी के बीच आपसी साझेदारी के लिहाज से यह निर्णय बेहतर है.