इंफीनिक्स नोट 5 आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन की खासियत इसकी बिग स्क्रीन, बिग बैटरी के साथ इसका सेल्फी कैमरा भी है। इंफीनिक्स नोट 5 की टक्कर रेडमी नोट 5 से होगी। इनफिनिक्स Note 5 को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9999 रुपये और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11999 रुपये है। फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। इंफीनिक्स नोट 5 फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव फोन है।
नोट 5 हीलियो P23 प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें ड्यूल सिम और ड्यूल VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर कार्य करता है। स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड वन प्रोग्राम के साथ आता है। इसके साथ फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है की यह मात्र 0.2 सेकंड्स में फोन अनलॉक करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal