INDvWI: विराट का शतक तो ऋषभ पंत मौका चूके, विशाल स्कोर की ओर टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। अपने पहले दिन के स्कोर को आगे बढ़ाने भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 470 रन बना लिए हैं।

क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 103 रन और रविंद्र जडेजा 1 रन बनाकर मौजूद हैं। बताते चलें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट पर 364 रन चुकी थी।

ऐसा रहा था पहला दिन

मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई। लोकेश राहुल (0) और अजिंक्य रहाणे (41) बेशक सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाल लिया।

पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 15वें भारतीय क्रिकेटर बने। इस युवा बल्लेबाज ने बिशू की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 154 गेंदों में 134 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 बेहतरीन चौके लगाए। पृथ्वी शॉ ने धुआंधार अंदाज में रन बटोरे। उन्होंने कुल 99 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

पृथ्वी शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी दम दिखाया और 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वो शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने पृथ्वी शॉ की पारी खड़ा होने में अपना अहम योगदान दिया।

वहीं, दूसरी तरफ दिन का खेल खत्म होने से पहले एक बार फिर विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। विराट ने संयम के साथ 100 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया औऱ उसके पिच पर खूंटा गाड़ते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे।

डेब्यू में ही पृथ्वी ने ठोका शतक

पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार शतक जड़ा। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। इसके अलावा पृथ्वी डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पृथ्वी शॉ से आगे उनके हमवतन शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं।

डेब्यू में सबसे कम गेंदों पर शतक, पृथ्वी तीसरे स्थान पर

85 गेंद: शिखर धवन Vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
93 गेंद: ड्वेन स्मिथ Vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2004
99 गेंद: पृथ्वी शॉ Vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

टीम इस प्रकार हैं

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ,  चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।

वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), कीरेन पॉवेल, शिमरान हेटमायर,  शाई होप, सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेन डोवरिच, केमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शैनन गैब्रियल, शेरमेन लुईस
 

नंबर गेम

-05 साल बाद भारत में टेस्ट खेलेगी विंडीज टीम। उसने आखिरी बार 2013 में सचिन कविदाई सीरीज में भाग लिया था
-45 टेस्ट वेस्टइंडीज ने भारत में खेले हैं, जिसमें 14 जीते, 11 हारे और 20 ड्रॉ रहे हैं
-94 टेस्ट खेले हैं दोनों टीमों में अब तक जिसमें से भारत ने 28 और विंडीज ने 30 जीते हैं। 36 ड्रॉ रहे हैं
कोहली में कप्तानी में घर में हारा सिर्फ एक टेस्ट : विराट ने 2015 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। तब से भारत ने घर में 19 टेस्ट खेले, जिसमें से 13 जीते और पांच ड्रॉ रहे हैं। उसे एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछले साल फरवरी में पुणे में 333 रन से मिली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com