पहले राजस्थान के दीपक चाहर की शानदार गेंदबाज़ी और बाद में विराट कोहली और ऋषभ पंत की जोरदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दिया है। जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के युवा खिलाड़ियों दीपक चाहर और ऋषभ पंत की तारीफ की।
विराट ने दीपक चाहर के गेंदबाजी स्टाइल को भुवनेश्वर कुमार जैसा बताया। भुवनेश्वर की तरह ही चाहर भी गेंद को दोनों ओर स्विंग करा सकते हैं। विराट कोहली ने कहा, ‘टीम ने शानदार परफॉर्मेंस दी।”
कोहली ने कहा, “हमने वही परिणाम हासिल किया जो हम चाहते थे। आज दीपक का दिन था। मुझे लगता है कि नए गेंदबाजों को अपनी जगह बनानी होगी। आज का विकेट मियामी से बेहतर था। चाहर ने भुवी की तरह गेंदबाजी की।’
दीपक चाहर ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। तीन मैचों की सीरीज में दीपक चाहर पहला मैच खेल रहे थे। उन्हें खलील अहमद की जगह प्लेइंगल इलेवन में शामिल किया गया था। चाहर ने नई गेंद से भारत के लिए परफेक्ट शुरुआत की। भारत ने पहले तीन ओवरों में ही वेस्टइंडीज के तीन टॉप बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए।
दीपक चाहर ने सुनील नरेन को आउट किया। इसके बाद एविन लुईस और शिमरोन हेटमायर भी आउट हो गए। 3.5 ओवरों में वेस्टइंडीज का स्कोर 14 रन था। दीपक चाहर ने नई गेंद से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बेहद परेशान किया। उन्होंने चार ओवर में चार रन देकर 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी-20 सिरीज़, 3-0 से जीत ली है।