गुयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 146 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 150 रन बना लिए और मेजबान टीम को धूल चटा दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से कीरोन पोलार्ड ने 45 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की मदद से 58 रन बनाये जबकि रॉवमैन पावेल ने आखिरी क्षणों में 20 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज दीपक चाहर (तीन ओवर में चार रन देकर तीन विकेट) से मिली शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 146 रन बनाने में सफल रहा। भारत ने अमेरिका के लॉडरहिल में खेले गये पहले दो मैचों में जीत दर्ज करके पहले ही श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और फिर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। दोनों टेस्ट विश्व चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की भी शुरुआत खराब रही। शिखर धवन (तीन) लगातार तीसरे मैच में नहीं चल पाये जबकि रोहित शर्मा को विश्राम देने के कारण टीम में आये केएल राहुल (18 गेंदों पर 20) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। जिससे स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया।
कोहली और पंत ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। इन दोनों ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखायी और सहजता से रन बटोरे। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी करने तक दो-दो चौके लगाये थे। इसके बाद पंत ने लांग ऑफ पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में फिर से गेंद छह रन के लिये भेजी।
इस बीच कोहली ने पॉल पर चौका लगाकर 15वें ओवर में भारतीय स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने सुनील नारायण पर चौका जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद पंत ने शेल्डन कॉटरेल की गेंद चार रन के लिये भेजकर अपने टी20 करियर का दूसरा पचासा पूरा किया।