जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि टेस्ट के पश्चात अब भारत और वेस्टइडीज के मध्य 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिये टीम में इस बार कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के मध्य पहला वनडे 21 अक्टूबर 2018 को अपराह्न खेला जाने वाला है। जिसमें एक खतरनाक जोड़ी ओपनिंग करने वाली है। तो आइए देखे आखिर संभावित टीम क्या होगी?
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि पिछली बार टेस्ट में सभी खिलाडि़यों ने काफी अच्छे खेल प्रदर्शन का परिचय देते हुये इंडियन टीम को टेस्ट सीरीज में जीता दिला दी है, फिर भी टीम में इस बार कुछ बदलाव किये जा रहे है। आपको बता दें कि वनडे सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा। इसके अतिरिक्त आप इंटरनेट के जरिए हॉटस्टार पर इस मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं इस बार दो सबसे खतरनाक जोड़ी ओपनिंग करने वाली है, अब आप लोग सोच रहे होगें कि आखिर इस बार ओपनिंग जोड़ी में कौन कौन से दो खिलाड़ी हो सकते है?
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार ओपनिंग बल्लेबाजी के तौर पर भारतीय टीम में सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी है। जो पहले वनडे में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगी। हम आपको बता दें एशिया कप में धवन और रोहित ने खतरनाक ओपनिंग की थी इन दोनों ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के बल पर भारत को एशिया कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं अगर संभावित टीम की बात की जाये तो वो कुछ इस प्रकार से है……
भारतीय संभावित टीम : रोहित शर्मा,शिखर धवन,विराट कोहली,अंबाती रायडू महेंद्र सिंह धोनी,ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा,कुलदीप यादव,यूज़वेंद्र चहल,मोहम्मद शमी और खलील अहमद।