टीम इंडिया से वनडे सीरीज में 3-1 से हार के बाद अब वेस्टइंडीज टीम का ध्यान टी20 सीरीज पर है. अब मेहमान टीम की कप्तानी जेसन होल्डर नहीं कार्लोस ब्रेथवेट कर रहे हैं. ब्रेथवेट ने गुरूवार को ईडन गार्डन्स पर पसीना बहाया, जिस मैदान पर विश्व टी20 फाइनल में उनके लगातार चार छक्कों से वह सुर्खियों में आ गये थे. ब्रेथवेट ने चार नवंबर को भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की तैयारियों के अंतर्गत टी20 के एक अन्य दिग्गज कीरोन पोलार्ड और पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ कड़ा अभ्यास किया.
यह सीरीज टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाली है. हालाकि टीम इंडिया ने इससे पहले इंग्लैंड और आयरलैंड में टी20 सीरीज जीती है. इस बार उसाका सामना विश्व विजेता से होगा. वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक आठ टी20 मैच हुए हैं. वेस्टइंडीज ने इनमें से पांच मैच जीते हैं, जबकि दो मैच भारत के नाम रहे हैं. जबकि, एक मैच रद्द हो गया था.
लंबे समय बाद दिखेंगे पोलार्ड और ब्रावो
डेरेन ब्रावो, खारी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन और शेरफाने रदरफोर्ड उनके साथ ट्रेनिंग करते दिखे जो वेस्टइंडीज टी20 टीम के अन्य सदस्य हैं. सभी का ध्यान बल्लेबाजी पर था, सभी ने तीन घंटे तक चले सत्र के दौरान गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने का प्रयास किया. ब्रावो दो साल में पहली बार वेस्टइंडीज के लिये खेलेंगे जबकि आल राउंडर पोलार्ड साल में पहली बार राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे.
वेस्टइंडीज टीम अभी वर्ल्डचैम्पिन जरूर है लेकिन साल2018 में पिछली तीनों सीरीज वह गंवा चकी है. पहले उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवाई थी (एक मैच बारिश में धुल गया था). इसके बाद पाकिस्तान में उसने मेजबान के हाथों 0-3 से सीरीज गंवाई और फिर अमेरिका में हुई बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज भी उसने 0-2 से गंवाई.
तिरुवनंतपुरम वनडे से एक दिन पहले पहुंच गई टी20 वेस्टइंडीज टीम
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज टी20 टीम के ज्यादातर सदस्य उसकी वनडे टीम में नहीं थे. ये सदस्य एक दिन पहले ही कोलकाता पुहंच गए जबकि वनडे टीम तिरुवनंतरपुरम में वनडे सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेल रही थी. वहीं टीम इंडिया शुक्रवार को कोलकाता पहुंच जाएगी. टीम इंडिया ने यह मैच 9 विकेट से जीता जिसमें वेस्टइंडीज की टीम केवल 104 रनों पर आउट हो गई थी. यह वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है.
वेस्टइंडीज टी20 टीम इस प्रकार है.
कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुईस, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थामस.
यह है टीम इंडिया की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal