न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में भारत को करारी हार मिली . पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 92 रन ही बनाई पाई. कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी नहीं खेल पाया. ऐसे में पक्की खबर है कि पांचवे और अंतिम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा टीम में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव था और इसी वजह से वह तीसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे. चौथे मैच से पहले उन्होंने नेट प्रैक्टिस तो की लेकिन मैच में वह नहीं खेले. धोनी सीरीज के अंतिम मैच में वापसी कर सकते हैं. धोनी की वापसी से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा. उनमें पारी संभालने की जबरदस्त काबिलियत है और वह कई मौकों पर इसे दिखा चुके हैं.
इसके अलावा युवा तेज़ गेंदबाज खलील अहमद को भी टीम से बाहर बैठाया जा सकता है. चौथे वनडे में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. खलील की जगह मोहम्मद सिराज को एक मौका दिया जा सकता है.
बता दें कि टीम इंडिया और मेज़बान न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 3 फरवरी को सुबह 07:30 बजे से वेलिंगटन में खेला जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal