INDvSL: मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान...

INDvSL: मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान…

टीम इंडिया ने सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए निदाहास टी-20 ट्रॉफी के चौथे मैच में मनीष पांडे (42*) और दिनेश कार्तिक (39*) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया।INDvSL: मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान...

बता दें कि टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है और उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

गौरतलब है कि श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (55) की उम्दा पारी की बदौलत निर्धारित 19 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। बारिश के कारण मैच एक घंटे देर से शुरू हुआ। टीम इंडिया की तरफ से अच्छी गेंदबाजी  शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट झटके। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइये जानते हैं कि मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कहाः-

रोहति शर्मा

मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘बहुत शानदार प्रदर्शन रहा, खासकर गेंदबाजी के दृष्टिकोण से। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। हालांकि, बॉलर के लिए उतना अच्छा माहौल नहीं था, ना पेसर के लिए और ना ही स्पिनर के लिए लेकिन उसके बावजूद भी गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया। गेंदबाजों ने अपने आइडिया और प्लान को सफल बनाने में कामयाब रहे। हमने बहुस सारी चीजों पर चर्चा की। हम वास्तव में डीप बल्लेबाजी करते हैं और हमारे पास एक लंबे समय में बल्लेबाजी लाइन-अप नहीं था। हमारे पास बहुत सारे आलराउंडर हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए हाल के दिनों में बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं था, लेकिन जैसा कि आपने आज देखा, मनीष और डीके ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। कोई भी अच्छे प्रदर्शन को अकेला नहीं कर सकता, यह एक पूर्ण टीम का प्रयास था। हमने पिछले दो वर्षों में जिस तरह से खेलते आ रहे है, उसे बरकरार रखने की जरूरत है।’

थिसारा परेरा

मैच हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने कहा, हमारे टीम की बल्लेबाजी अच्छी तरह से शुरू हुई, लेकिन मिडिल ऑर्डर में हम असफल रहे। हम 30-40 रन पीछे थे। 175-180 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धात्मक रहे होंगे और उनका बचाव हो सकता था। पहले 6 ओवरों में, हम गेंदबाजी प्लान को सही तरह से निष्पादित नहीं कर पाए। हम मैच को सकारात्मक लेंगे और देखेंगे कि अगले मैच में हम कैसे कर सकते हैं। अगला मैच जीतना होगा और मुझे यकीन है कि हम अगले मैच में सौ प्रतिशत देंगे और मैच जीत सकते हैं।’

शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया की तरफ से अच्छी गेंदबाजी  शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट झटके। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवार्ड को पाकर बहुत खुश हूं। मेरा हमेशा से सपना रहता है कि भारत के लिए मैच जीतती रहूं। हां, थोड़ा चिंतित था लेकिन दबाव में नहीं था।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com