सेंचुरियन में टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने अंतिम ओवरों में दमदार वापसी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है। खेल शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया। दिन का खेल खत्म होने तक द. अफ्रीका ने 269/6 रन बना लिए हैं और दूसरे दिन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी डू प्लेसी (24*) और केवश महाराज (10*) के कंधों पर होगी।
इन सबके पहले दिन कुथ रिकॉर्ड भी बने तो आइए जानते हैं उन दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में…
विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक इस मैच में आपना खाता भी नहीं खोल सके। डि कॉक स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्लिप में कोहली के हाथों कैच आउट हुए। बता दें कि यह उनके करियर का दूसरा ‘गोल्ड जीरो’ रहा, जबकि टेस्ट में वो पहली बार शून्य पर आउट हुए।
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में हेमिलटन में खेले गए वन-डे में वो अपना खाता खोलने में नाकाम रहे थे।
खतरनाक दिख रहे हाशिम अमला को 82 रन पर हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंदबाजी पर जबदस्त फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए रन आउट किया। इसी के साथ अमला अब तक टेस्ट क्रिकेट में छठी बार रन आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड जॉन वाइट के नाम है। राइट अबतक 7 बार और हासिम अमला, जैक कैलिस और जैकी मैकग्लू संयुक्त रूप से 6 बार रन आउट होकर दूसरे नंबर पर हैं।
रन आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड के अलावा हासिम अमला के नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी इस मैच में दर्ज हुए। अमला के नाम सेंचुरियन के इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा 1268* रन हो गए हैं। उनसे पहले इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने का बनाने का रिकॉर्ड जैक कैलिस (1267 रन) के नाम था।
दक्षिण अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम इस मैच में शतक लगा से चूक गए। अगर वो शतक लगाने में कामयाब हो जाते तो वो पहले अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाते, जिसके नाम पहले 5 टेस्ट मैच में तीन शतक होते। उन्होंने पहली पारी में 94 रन बनाए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम भी इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। टेस्ट में शमी पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिनका इकॉनोमी रेट 2000 गेंद फेंकने के बाद 3.76 है।