INDvSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बढ़त को दोगुनी करने उतरेगी टीम इंडिया...

INDvSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बढ़त को दोगुनी करने उतरेगी टीम इंडिया…

प्रोटियाज टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पहले ही चोटिल होने की वजह से शुरुआती तीन मैचों से बाहर हैं, जबकि पहले वन-डे में शतक जमाने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसी उंगली में चोट की वजह से शेष सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मेजबान टीम ने फाफ डू प्लेसी की फरहान बेहरदीन और डीविलियर्स के स्थान पर हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है।

‘विराट सेना’ उठाना चाहेगी अफ्रीका की इस कमी का फायदा

वहीं विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका को पहली वन-डे में 269/8 के स्कोर पर रोका। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (112) ने करियर का 33वां शतक जमाया और अजिंक्य रहाणे (79) के साथ मिलकर रिकॉर्ड 189 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत दिलाई। मेहमान टीम का इरादा अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए लगातार दूसरा मैच जीतने का होगा।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने डू प्लेसी के बाहर होने के बाद एडेन मार्करम पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। मार्करम इससे पहले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने 2014 में खिताब अपने नाम किया था।

ये हैं दोनों टीमों का हाल

दोनों टीमें :

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, फरहान बेहरादीन, इमरान ताहिर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मौरिस, लुंगी एनगिडी, एन्डिल फेह्लुक्वायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायेलिहाले जोंडो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com