दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने शनिवार को टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।सेंचूरियन में टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के मुकाबले अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। उसने ओपनर शिखर धवन की जगह केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को शामिल किया।
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव करते हुए चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह लुंगी एनगिडी शामिल किया है, जो टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे। पता हो कि स्टेन पहले टेस्ट में चोटिल होकर मौजूदा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 1-0 की बढ़त पर है। प्रोटियाज ने केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 72 रन से मात दी थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
टीम इंडिया:
केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका:
डीन एल्गर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, वेर्नोन फिलेंडर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्केल।