INDvBAN T20i: धवन-रैना बने रिकॉर्ड्स बुक की शान, कीर्तिमानों की लगी झड़ी

INDvBAN T20i: धवन-रैना बने रिकॉर्ड्स बुक की शान, कीर्तिमानों की लगी झड़ी

टीम इंडिया ने गुरुवार को निदाहास टी20 ट्रॉफी के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। टीम इंडिया की इस सीरीज में यह पहली जीत रही। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 8 गेंदें शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 55 रन बनाए। वहीं विजय शंकर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। शंकर ने बांग्लादेश के दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। INDvBAN T20i: धवन-रैना बने रिकॉर्ड्स बुक की शान, कीर्तिमानों की लगी झड़ी

 इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे, चलिए गौर करते हैं:

# टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को लगातार छठी बार मात दी। 2009 वर्ल्ड टी20 में दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को वर्ल्ड टी20 के मुकाबलों में तीन बार जबकि एशिया कप में दो बार हराया है।

# सुरेश रैना ने टी20 इंटरनेशनल में 50वां छक्का जमाया। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने। रैना से पहले युवराज सिंह (74) और रोहित शर्मा (69) छक्के जड़ चुके हैं।

# रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 जीते हैं।

# विजय शंकर को उनके दूसरे ही मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 32 रन दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।

# शिखर धवन ने अपना छठा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। इसमें से तीन अर्धशतक उन्होंने पिछले पांच मैचों में लगाये हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यह उनका दूसरा अर्धशतक था।

# रोहित शर्मा के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी। पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके स्कोर इस प्रकार हैं – 17, 0, 11, 0 एवं 21। पिछले 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित शर्मा सिर्फ एक ही शतक लगा सके हैं।

# टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (1696) नौवें स्थान पर पहुंचे। उन्होंने उमर अकमल (1690) को पीछे छोड़ा।

# जयदेव उनाडकट ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए और यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

# भारत की 2018 में खेले गए 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह तीसरी जीत है। दक्षिण अफ्रीका में भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com