INDvAUS: टीम इंडिया ने जीता टॉस, किया ऑस्ट्रेलिया की पहली बल्लेबाजी

INDvAUS: टीम इंडिया ने जीता टॉस, किया ऑस्ट्रेलिया की पहली बल्लेबाजी

रांची में खेले जा रहे तीसरे वन-डे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। सभी को चौंकाते हुए एकबार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया हैं। दूसरी ओर नाथन कोल्टर नाइल परिवारिक कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट गए, उनकी जगह झाय रिचर्डसन को मौका दिया गया है।INDvAUS: टीम इंडिया ने जीता टॉस, किया ऑस्ट्रेलिया की पहली बल्लेबाजी

आज का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ का है, क्योंकि आज मैच जीतते ही भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले लेगा।

मौजूदा सीरीज के प्रत्येक मैच में धोनी की काफी हौसलाअफजाई हो रही है क्योंकि प्रशंसकों को पता है कि उन्हें संभवत: इस मैदान पर धोनी को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखने का मौका नहीं मिलेगा। 
 
भारत ने पहले दो वनडे मैचों में क्रमश: छह विकेट और आठ रन से जीत दर्ज की। ये जीत भले ही आसान नहीं रही हो लेकिन दबाव में करीबी मैच जीतने से टीम का मनोबल बढ़ा होगा। दोनों ही मैचों में भारत की गेंदबाजी बेहतरीन रही और ऑस्ट्रेलिया की टीम 250 रन के स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही।

विराट कोहली ने दूसरे वनडे में जामथा की धीमी पिच पर शतक जड़कर अपना कौशल दिखाया लेकिन अन्य बल्लेबाज अब तक उम्मीद केमुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उप कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में लय में नजर आ रहे थे लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। केदार जाधव और धोनी ने पहले वनडे में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन दूसरे वनडे में ये दोनों ही बुरी तरह विफल रहे।

टीमे इस प्रकार हैं :
भारतः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन, एडम जंपा, पैट कमिंस, नएलेक्स कैरी, नाथन लियोन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com