मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे चौथे वन-डे में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 42 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 20* और केएल राहुल 24* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई, लेकिन 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर झाय रिचर्डसन ने रोहित शर्मा को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट कराया।
रोहित ने 92 गेंदो में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि ‘हिटमैन’ ने 66 गेंदों में अपना 40वां वन-डे अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा। 37.4 ओवर में पैट कमिंस ने धवन को बोल्ड किया।
‘गब्बर’ ने 115 गेंदो में 18 चौके और तीन छक्के की मदद से 143 रन धुआंधार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 97 गेंदों में 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए धवन और केएल राहुल बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चौथे वन-डे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कोहली (7) झाय रिचर्ड्स की बाहर जाती गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे और गेंद सीधे विकेटकीपर कैरी के दस्तानों में चली गई।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंबाती रायुडू की जगह केएल राहुल, मोहम्म्द शमी की जगह भुवनेश्वर कुमार, एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत और रविंड्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। कंगारू कप्तान ने मार्कस स्टोइनिस की जगह एश्टन टर्नर और नाथन लायन की जगह जैसन बेहरेनडोर्फ को प्लइंग इलेवन में जगह दी है।
चौथे वन-डे में टीम इंडिया की निगाहें मैच जीत के साथ-साथ सीरीज जीत पर भी होगी। रांची में 32 रनों से मिली हार का बदला लेने टीम इंडिया पूरे जोश के साथ मोहाली में उतरेगी और मैच जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।
मोहाली में रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी को लय में वापस लौटना होगा। दोनों के खराब प्रदर्शन से भारतीय खेमे में चिंता का सबब बना हुआ है। क्योंकि कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जांपा भारत के लिए चिंता का सबब हो सकते हैं, जिन्होंने दूसरे मुकाबले में कोहली सहित तीन विकेट लिए थे। कमिंस और रिचर्ड्सन ने भी बल्लेबाजी के अनुकुल रांची के विकेट पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह भी राहत की बात है कि कप्तान आरोन फिंच ने फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले मैच में 93 रन की पारी खेली और शतक बनाकर मैन ऑफ द मैच बने उस्मान ख्वाजा के साथ 193 रन की साझेदारी की थी।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टोन टर्नर, एलेक्स केरी, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, जैसन बेहरेनडोर्फ, एडम जंपा।