IndiGo ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिया तोहफा, हवाई यात्रा पर 25 फीसद की छूट देने की घोषणा की

भारत की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने मंगलवार को डॉक्टर्स और नर्सेज जैसे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। इंडिगो ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और स्वास्थ्य कर्मी इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इंडिगो ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए हवाई यात्रा टिकट में 25 फीसद छूट की घोषणा की है।

इंडिगो ने एक ट्वीट कर कहा, ‘कुछ सुपरहीरो हैं, जिन्होंने हमारे दिलों को गर्म कुकीज़ की तरह पिघला दिया है! जो इस मुश्किल समय डटकर खड़े हैं। ये हमारे डॉक्टर और नर्सेज हैं। हमारे पास उनके लिए एक तोहफा है। हम उन्हें हमारे साथ उड़ान भरने पर 25 फीसद छूट प्रदान करते हैं।’

यहां हम आपको बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का उपचार करने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संक्रमण का उच्च जोखिम होता है। यही कारण है कि वे इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वर्ग में से एक हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोनो वायरस महामारी के दौरान करीब 382 डॉक्टर्स की मौत हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com