Indian Railways: अगस्त में 10 दिन रद्द रहेंगी ये 72 ट्रेनें

15 से 25 अगस्त के बीच यात्रा के लिए निकलें तो ट्रेनों के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इन 10 दिनों के भीतर रेलवे 72 ट्रेनों को रद करने वाला है। जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर पड़ने वाला है। रिमॉडलिंग कार्य के चलते कुल 72 ट्रेनें रद रहेंगी।

15 से 25 अगस्त तक होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
इसी तरह 61 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया जाएगा। अधिकांश ट्रेनों को जयपुर जंक्शन के नजदीकी स्टेशनों पर टर्मिनेट या ऑरिजिनेट किया जाएगा। रेलवे प्रशासन 29 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करेगा, जिससे कि ट्रेनें संचालित हो सकें। 

13 ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा, यानी इन ट्रेनों को रास्तों में रोककर चलाया जाएगा। रद की जाने वाली ट्रेनों में नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें और हॉली डे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 15 से 25 अगस्त तक होगा। वहीं प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 1 जुलाई से 14 अगस्त तक होगा।

जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से ये 72 ट्रेनें रहेंगी रद

  •  12195 आगरा फोर्ट-अजमेर 15 से 25 अगस्त तक रद।
  •  12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 15 से 25 अगस्त तक रद।
  •  12239 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर 11, 18 व 20 अगस्त को रद।
  •  12240 जयपुर-मुम्बई सेंट्रल 13, 20 व 22 अगस्त को रद।
  •  12465 इंदौर-जोधपुर 13, 20, 21, 25 व 26 अगस्त को रद।
  •  12466 जोधपुर-इंदौर 12, 19, 20, 24 व 25 अगस्त को रद।
  •  12495 बीकानेर-कोलकाता 15 अगस्त को रद।
  •  12496 कोलकाता-बीकानेर 16 अगस्त को रद।
  •  12973 इंदौर-जयपुर 24 व 26 अगस्त को रद।
  •  12974 जयपुर-इंदौर 23 व 25 अगस्त को रद।
  •  12983 अजमेर-चंडीगढ़ 25 अगस्त को रद।
  •  12984 चंडीगढ़-अजमेर 26 अगस्त को रद।
  •  12987 सियालदाह-अजमेर 16 व 26 अगस्त को रद।
  •  12988 अजमेर-सियालदाह 15 व 25 अगस्त को रद।
  •  14709 बीकानेर-पुरी 18 अगस्त को रद।
  •  14710 पुरी-बीकानेर 21 अगस्त को रद।
  •  14813 जोधपुर-भोपाल 11 से 25 अगस्त तक रद।
  •  14814 भोपाल-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद।
  •  14815 भगत की कोठी-ताम्बरम 21 अगस्त को रद।
  •  14816 ताम्बरम-भगत की कोठी 23 अगस्त को रद।
  •  14853 वाराणसी-जोधपुर 12, 17, 21, 24 व 26 अगस्त को रद।
  •  14864 जोधपुर-वाराणसी 11, 16, 20, 23 व 25 अगस्त को रद।
  •  14863 वाराणसी-जोधपुर 16 व 18 अगस्त को रद।
  •  14854 जोधपुर-वाराणसी 15 व 17 अगस्त को रद।
  •  15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 15 व 22 अगस्त को रद।
  •  15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 18 व 25 अगस्त को रद।
  •  16863 भगत की कोठी-मन्नारगुडी 22 अगस्त को रद।
  •  16864 मन्नारगुडी-भगत की कोठी 19 अगस्त को रद।
  •  19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 24 अगस्त को रद।
  •  19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 26 अगस्त को रद।
  •  19337 इंदौर-दिल्ली सराय 18 अगस्त को रद।
  •  19338 दिल्ली सराय-इंदौर 19 अगस्त को रद।
  •  19401 अहमदाबाद-लखनऊ 12 व 19 अगस्त को रद।
  •  19402 लखनऊ-अहमदाबाद 13 व 20 अगस्त को रद।
  •  19407 अहमदाबाद-वाराणसी 22 अगस्त को रद।
  •  19408 वाराणसी-अहमदाबाद 24 अगस्त को रद।
  •  19565 ओखा-देहरादून 23 अगस्त को रद।
  •  19566 देहरादून-ओखा 25 अगस्त को रद।
  •  19579 राजकोट-दिल्ली सराय 15 व 22 अगस्त को रद।
  •  19580 दिल्ली सराय-राजकोट 16 व 23 अगस्त को रद।
  •  19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 17 व 24 अगस्त को रद।
  •  19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर 19 व 26 अगस्त को रद।
  •  19611 अजमेर-अमृतसर ट्रेन 15, 17 व 22 अगस्त को रद।
  •  19614 अमृतसर-अजमेर 16, 18 व 23 अगस्त को रद।
  •  19613 अजमेर-अमृतसर 12, 14, 19 व 21 अगस्त को रद।
  •  19612 अमृतसर-अजमेर 13, 15, 20 व 22 अगस्त को रद।
  •  19715 जयपुर-लखनऊ 13, 16, 18, 20, 23 व 25 अगस्त को रद।
  •  19716 लखनऊ-जयपुर 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त को रद।
  •  19717 जयपुर-चंडीगढ़ 11 से 26 अगस्त तक रद।
  •  19718 चंडीगढ़-जयपुर 12 से 27 अगस्त तक रद।
  •  22477 जोधपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद।
  •  22478 जयपुर-जोधपुर 13 से 25 अगस्त तक रद।
  •  22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 व 24 अगस्त को रद।
  •  22986 दिल्ल सराय-उदयपुर 18 व 25 अगस्त को रद।
  •  22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 15, 17 व 25 अगस्त को रद।
  •  22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 15, 17 व 25 अगस्त को रद।
  •  59713 फुलेरा-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद।
  •  59714 जयपुर-फुलेरा 13 से 25 अगस्त तक रद।
  •  79701 जयपुर-हिसार 12 से 26 अगस्त तक रद।
  •  79702 हिसार-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद।
  •  59801 जयपुर-फुलेरा 12 से 25 अगस्त तक रद।
  •  59802 फुलेरा-जयपुर 12 से 25 अगस्त तक रद।
  •  79601 अजमेर-जयपुर 6, 7, 12, 17, 19 व 24 अगस्त को रद।
  •  79602 जयपुर-अजमेर 6, 7, 12, 17, 19 व 24 अगस्त को रद।
  •  04187 झांसी-वारंगल 14 व 21 अगस्त को रद।
  •  04188 वारंगल-झांसी 16 व 23 अगस्त को रद।
  •  09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 25 अगस्त को रद।
  •  09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर 26 अगस्त को रद।
  •  09721 जयपुर-उदयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद।
  •  09722 उदयपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद।
  •  09731 जयपुर-दिल्ली कैंट 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद।
  • 09732 दिल्ली कैंट-जयपुर 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com