India vs New Zealand: ऑकलैंड में ‘करो या मरो’ का मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. 

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल सीरीज)

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 2 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2008-2009) – न्यूजीलैंड 2-0 से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (2018-2019) – न्यूजीलैंड 1-0 से आगे (2 मैच बाकी)भारत ने न्यूजीलैंड में खेले सभी तीनों टी-20 मैच गंवाए

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20 इंटरनेशनल मैच)

भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसने सभी तीनों मैच गंवाए हैं.

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 25 फरवरी 2009 – क्राइस्चर्च – न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 27 फरवरी 2009 – वेलिंगटन – न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड – 6 फरवरी 2019 – वेलिंगटन – न्यूजीलैंड 80 रनों से जीतान्यूजीलैंड में अभी तक टी-20 सीरीज नहीं जीता भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज से पहले सिर्फ एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी. दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक कुल 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उसने सभी तीनों मैच गंवाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया अब पहली बार न्यूजीलैंड में मेजबान के खिलाफ कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतना चाहेगी.ऑकलैंड में भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाला सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि सवाल अब सीरीज में बने रहने का है.  टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में एक और हार से भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com