INDIA में हनीमून के 5 खूबसूरत स्थान

शादी के बाद पति-पत्नी का हनीमून पर जाना एक सुन्हेरा पल होता है।  इस रोमांटिक सफर में एक दूसरे को समझने की, एक दूसरे के साथ एडजस्ट करने की और एक जिंदगी में नई शुरुआत की योजना बनाई जाती है। ऐसे में यह दुविधा हो जाती है की कौन से ऐसे खूबसूरत भारत के स्थान है जहा की खूबसूरती देखने लायक हो और वह हर पल यादगार बन जाए। तो आइये जानते है भारत के 5 खूबसूरत हनीमून स्थान के बारे में।

शिमला

सर्दी के मौसम में शिमला की खूबसूरती देखने लायक होती है। यहाँ बर्फ से ढकी वादियों , घने पेड़ और पहाड़ आप को एक जन्नत का अहसास करायेगे।

उदयपुर

हनीमून बनाने का सबसे अच्छा स्थान उदयपुर है। जहा पर मन को मोहित कर देने वाले महल और झील है। यहाँ पर राजसी ठाठ के साथ सुंदर नजारों की लुत्फ उठा सकते हैं।

तवांग

अरुणाचल प्रदेश में बसे एक छोटी सी जगह तवांग की खूबसूरती देखने लायक है। यहाँ का शांत वातावरण हनीमून पर जाने वाले कपल्स के लिए बहुत ही परफेक्ट होता है।

इंफाल

नॉर्थ-ईस्ट की गोद में बसा इंफाल अब तक का सबसे खूबसूरत स्थान है। जहा जाकर हर नवविवाहित जोड़ा वह की खूबसूरती में खो सा जाता है।

 दार्जिलिंग

पहाड़, खूबसूरत वादी और टॉय ट्रेन, दार्जिलिंग की पहचान बन चुकी है। ये भारत का सबसे मशहूर हिल स्टेशन माना जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com