Independence Day पर एयर एशिया लेकर आया यह खास ऑफर, टिकटों पर मिल रही है 45% तक की छूट

निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घरेलू उड़ान टिकटों पर 45 फीसद तक की छूट दे रही है। एयर एशिया की वेबसाइट airasia.com के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर यह ऑफर बेंगलुरू, कोलकाता, अमृतसर, नई दिल्ली, रांची और हैदराबाद के लिए है। ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग 13 अगस्त से 19 अगस्त तक की जा सकती है। जबकि स्वतंत्रता दिवस पर बुक किए गए टिकटों पर यात्रा की तारीख 19 फरवरी 2019 से 13 अगस्त 2019 तक है।

एयरएशिया फ्लाइट टिकटों पर यह ऑफर स्वतंत्रता दिवस की 71 वीं वर्षगांठ से पहले लेकर आया है। एयरएशिया इंडिया की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर घरेलू उड़ान टिकटों पर 45 फीसद तक की छूट दी जा रही है।

किन रुट्स पर भर पाएंगे उड़ान

एयर एशिया के इस ऑफर के तहत बुक कराई गईं टिकिटों पर आप बेंगलुरू, कोलकाता, अमृतसर, नई दिल्ली, रांची और हैदराबाद के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।

एयरएशिया की वेबसाइट airasia.com के अनुसार, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को एडवांस बुकिंग करानी होगी। यह ऑफर पीक पीरियड के दौरान अपलब्ध नहीं होगा। एयरएशिया के मुताबिक, छूट केवल सीटों की उपलब्धता के आधार पर है और यह केवल सिलेक्टेड फ्लाइट के लिए है। विमानन कंपनी की ओर से दिया जा रहा यह ऑफर एयरएशिया के वेब और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com