
भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें आज वर्ल्डकप 2019 का अपना अंतिम लीग मैच खेलेंगी. आज दोपहर 3 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस वर्ल्डकप में फिलहाल श्रीलंका 8 में से तीन मैच जीता है और इतने ही मैच वह हारा है. जबकि उसके दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए हैं. वह फिलहाल 8 अंकों के साथ पहले ही वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी है, जबकि भारतीय टीम 8 मैचों में 6 जीत, एक हार और एक मुकाबला रद्द होने के साथ पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. हालांकि भारत के लिए आज का मैच आसान नहीं होगा. खास बात यह है कि हमेशा से ही श्रीलंका वर्ल्डकप में भारत पर हावी रहा है.
श्रीलंकाई टीम की कमी निरंतरता रही है. कुछ खिलाड़ियों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम एक इकाई के तौर पर बेहतर नहीं कर सकी है. जबकि वर्ल्डकप में भारत का मिडिल ऑर्डर कुछ खास करने में नाकाम रहा है. देखना होगा कि आज भारत किस रणनीति और किस टीम के साथ उतरता है.
इस प्रकार रहेगी दोनों टीमें…
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal