भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। बतौर भारतीय कप्तान सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की।
भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रन से हराया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 213 रन का स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से सूर्या ने 26 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। उन्हें मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला। इस दौरान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।
Suryakumar Yadav ने Virat Kohli के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार कुमार (Suryakumar Yadav) को भारत-श्रीलंका के पहले टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।
सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली।
सूर्या ने 69 मैच खेलते हुए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते, जबकि विराट कोहली ने 125 टी20 मैच खेलते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किए थे। अब आज यानी 28 जुलाई को भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव अगर प्लेयर ऑफ द मैच जीत जाते हैं, तो वह विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे।
T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड
16 बार – सूर्यकुमार यादव (69 मैच)
16 बार – विराट कोहली (125 मैच)
15 बार – अलेक्जेंडर रजा (91 मैच)
14 बार – मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 बार – रोहित शर्मा (159 मैच)
14 बार- वीरानदीप सिंह (78 मैच)