टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने गुस्से के लिए काफी मशहूर हैं। मैदान पर जब विराट के हिसाब से खेल नहीं होता है तो उनका गुस्सा अलग-अलग तरह से निकलता जरूर है।
ऐसा ही कुछ मैदान पर तब भी देखने को मिला जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक और तेंबा बवुमा के बीच अच्छी साझेदारी देखेने को मिली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वंटी20 मैच बुधवार को मोहाली में खेला गया था।
मैच के दौरान डि कॉक पचासा जड़ चुके थे। रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान कप्तान विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट करने के मौके के लिए खड़े थे। जब तक गेंद उनके पास पहुंची तब तक बवुमा क्रीज में आ चुके थे, बावजूद इसके विराट ने स्टंप्स बिखेर डाले।
https://twitter.com/harshalgadakh7/status/1174328091633577984
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तेजी से रन बनाए थे और इसकी फ्रस्ट्रेशन विराट कोहली के चेहरे पर भी साफ नजर आई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। डि कॉक ने 52 और बवुमा ने 49 रनों की पारी खेली थी। सीरीज आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाना है।