Ind vs SA: एल्गर ने किया कमाल ‘छक्का’ जड़ साउथ अफ्रीकी ओपनर, 9 साल बाद हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने टेस्ट सीरीज का शानदार आगाज करते हुए विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन शतक जमाया। एल्गर ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और साल 2010 के बाद भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीका बल्लेबाज बने। एल्गर ने 175 गेंद पर अपना शतक पूरा किया।

पहले दिन भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित 176 जबकि मयंक 215 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने दूसरे दिन पहली पारी 502 रन पर घोषित की। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गिरा दिए और टीम मुश्किल में नजर आने लगी।

तीसरे दिन का खेल भी विकेट के साथ शुरू हुआ। इशांत ने साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया। एक छोर के गिरते विकेट के बीच ओपनर एल्गर ने पारी को संभाल कर रखा। तीसरे दिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। पहले उन्होंने अर्धशतक बनाया फिर शतक जमाया।

एल्गर ने जमाया शानदार शतक

दूसरे दिन 27 रन पर वापस लौटे एल्गर ने तीसरे दिन 112 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 175 गेंद खेलकर शतक जमाया। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के देखने को मिले।

एल्गर ने सीरीज की शुरुआत शतक के साथ की और यह 2010 के बाद पहला मौका है जब किसी साउथ अफ्रीका बल्लेबाज ने भारत में खेलते हुए टेस्ट शतक बनाया। साल 2009 में आखिरी बार हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की तरफ से भारत में खेलते हुए टेस्ट शतक बनाया था। 

कप्तान डु प्लेसिस के साथ निभाई बड़ी साझेदारी

एल्गर ने कप्तान डु प्लेसिस के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई। यह साल 2015 के बाद भारत में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे डु प्लेसिस ने तीसरे दिन पहले सेशन में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। 63 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद दोनों ने स्कोर को 178 रन तक पहुंचाया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com