इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि असल में आप क्रिकेट फैन हैं या नहीं, लेकिन अगर मैच भारत बनाम पाकिस्तान हो, तो हर कोई अचानक से बहुत बड़ा क्रिकेट फैन बन जाता है… भले ही आप साथ बैठ कर मैच देखने वाले का सवाल पूछ-पूछ कर दिमाग खा जाएं, लेकिन मैच तो पूरी ईमानदारी से देखेंगे ही देखेंगे…
कुछ ऐसा ही हुआ था कल यानी रविवार को. जब आईसीसीस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टकराई थीं एक-दूसरे के धुर विरोधी भारत और पाकिस्तान की टीमें. इस मौके पर ट्विटर पर भी शांति कहां रहने वाली थी. ट्विटर पर लोग पल-पल के अपडेट्स और अपने मन की बातें शेयर कर रहे थे. इन्हीं लोगों में से एक थीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन…
सुष्मिता सेन उन लोगों में से एक थीं जो पूरे मैच के दौरान ट्विटर पर एक्टिव रहे. मैच के दौरान सुष्मिता ने चौकों-छक्कों तक के अपडेट ट्वीट किए.
इसी दौरान फिलीपींस से एक भारतीय टीम के समर्थक ने ‘मैं हूं न’ अदाकारा से पूछ लिया- ”क्या हम हार रहे हैं?”
इस सवाल पर सुष्मिता ने भी तुरंत जवाब दिया. और यकीन मानिए उनका जवाब आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.
है न यह एक कूल जवाब? सुष्मिता के इस जवाब ने ट्विटर पर लोगों को काफी खुश कर दिया और साथ ही सवाल पूछने वाले शख्स को भी…
इसके साथ ही अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने पाकिस्तान को उसकी जीत पर भी बधाई दी. उन्होंन लिखा- ‘पाकिस्तान को बधाई. आपने फाइनल में अपना बेस्ट दिया. आपकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal



Babar? 








about you. i really am an india fan, i have the jersey & i just named my new cat, virat.

