Ind vs ENG: 31 रन से हारा भारत, बेकार गई विराट और पांड्या की कोशिश

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। 194 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की दूसरी पारी 162 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच टेस्ट की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में भारत की तरफ से कोहली ने 51 और पांड्या ने 31 रन की पारी खेली, लेकिन फिर भी भारत को जीत नहीं दिला सके। उमेश यादव बिना खाता खोले नाबाद रहे।

दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर मलान को कैच दे बैठे और इसी के साथ भारत को लगा छठा झटका। अर्धशतक जमाने के बाद कप्तान कोहली को बेन स्टोक्स ने एलबीड्ब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि विराट ने रिव्यू भी लिया। न तो गेंद का संपर्क कोहली के बल्ले से हुआ था और ऊपर से गेंद से विकेट से भी टकरा रही थी। इसलिए कोहली को आउट करार दिया गया। इसी ओवर में मोहम्मद शमी भी बिना खाता खोले जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे। इसी के साथ भारत को लगा आठवां झटका। इशांत शर्मा 11 रन बनाकर राशिद की गेंद पर एलबीड्ब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने 31 रन पर खेल रहे हार्दिक पांड्या को कुक के हाथों कैच आउट करवाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com