पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का आगाज 17 फरवरी 2024 से हुआ। पीएसएल 2024 के ओपनिंग मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स (Islamabad United vs Lahore Qalandars) से हुआ, जिसमें इस्लामाबाद की टीम को 8 विकेट से जीत मिली। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 10 गेंद शेष रहते हुए 196 रन के लक्ष्य को हासिल किया और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।
PSL 2024: ओपनिंग मैच में शाहीन अफरीदी की टीम को मिली करारी हार
पहले बैटिंग करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। टीम की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। फखर जमान ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। रासी वान दस दुसें ने 41 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने 28 रन बनाए। वहीं, इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिमल मिल्स ने 2 विकेट और नसीम शाह और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।
PSL 2024: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
196 रन का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शादाब खान (74) और अगा सलमान (64) रन की नाबाद पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 10 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शादाब खान ने 41 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हे। अगा ने 31 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206 का रहा।