IND vs ENG: इंग्लैंड को हराने के लिए गौतम गंभीर ने रचा चक्रव्यूह

भारतीय टीम में इस समय भूचाल मचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से कई तरह की खबरें आ रही हैं। इस बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। भारत को अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ये सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक स्पेशल कैम्प लगाने का विचार किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता से शुरू होगी और यहीं टीम इंडिया का कैम्प होगा। ये कैम्प तीन दिन का होगा। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। टीम 18 जनवरी को यहां इकट्ठा होगी और ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड को हराने का प्लान तैयार करेगी।

टी20 में दिखाया दम
टीम इंडिया बेशक टेस्ट में अच्छा नहीं कर पाई हो, लेकिन टी20 में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की है। कैम्प में टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-साथ मिलकर तैयारी करेंगे और इंग्लैंड को हराने की रणनीति बनाएंगे। कोच गौतम गंभीर टीम के साथ होंगे।

इस बीच टीम के साथ नए बल्लेबाजी कोच जुडेंगे। सितांशु कोटक टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुडेंगे। हालांकि, अभिषेक नायर पहले ही टीम के साथ हैं जो सहायक कोच हैं और बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी निभाते हैं। अब कोटक टीम के साथ जुडेंगे। वह एनसीए में लंबे समय से काम कर रहे हैं।

टीम का हुआ एलान
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी ने सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। वह वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटेंगे। इस सीरीज के लिए अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है।

पहला मैच 22 तारीख को कोलकाता में होगा। दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी को होगा। तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएग जबिक चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में होगा। दो फरवरी को मुंबई में आखिरी मैच खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com