IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने 13 साल के करियर में पहली बार किया ये काम

एडिलेड टेस्ट मैच में भारत से जिस तरह की उम्मीद थी वो पहली पारी में तो पूरी होती नहीं दिखी। टीम इंडिया के बल्लेबाज एक-एक कर सस्ते में आउट होते चले गए। इसका एक बड़ा कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे। इस गेंदबाजों ने अपनी तूफानी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और कई रिकॉर्ड बना दिए।

भारतीय टीम के बल्लेबाज एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोई कमाल नहीं कर सके। किसी तरह टीम इंडिया 180 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। टीम इंडिया की हालत खराब की ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने। स्टार्क ने इस पारी में छह विकेट लिए और इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

मिचेल स्टार्क ने 14.1 ओवरों में दो मेडन फेंकने के साथ 48 रन देकर छह विकेट लिए। ये स्टार्क का टेस्ट में अभी तक का बेस्ट परफॉर्में है। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई। इसी के साथ स्टार्क ने 13 साल के करियर में पहली बार एक अनोखा काम किया है। हम आपको इस पारी में बने स्टार्क के रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं।

स्टार्क के धांसू रिकॉर्ड
स्टार्क ने इस मैच में छह विकेट लिए। 2011 से करियर शुरू करने वाले स्टार्क ने टेस्ट में पहली बार भारत के खिलाफ पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस काम के लिए उन्हें 13 साल का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने एक पारी में कभी पांच विकेट नहीं लिए थे। ये स्टार्क का टेस्ट में 15वां फाइव विकेट हॉल है।

एडिलेड में खेला जा रहा ये मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। ये पहली बार नहीं जब इस टेस्ट मैच में स्टार्क गुलाबी गेंद से चमके हैं। वह डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। गुलाबी गेंद से उनका ये चौथा फाइव विकेट हॉल है।

इस पारी के दौरान स्टार्क ने टेस्ट की पहली पारी में 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी किया। वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उनसे पहले ये काम महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने किया है।

स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनका ये इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 24वां फाइव विकेट हॉल है।

स्टार्क ने इसी के साथ एडिलेड ओवल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 56 विकेट लिए हैं। 63 विकेटों के साथ स्टार्क 38वें स्थान पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com