IND vs AUS: सबसे छोटे टेस्ट मैच में फुस्स हो गई टीम इंडिया, एडिलेड में तो गजब ही हो गया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपना अजेय क्रम जारी रखा है। इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बना है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए एडिलेड में जीत हासिल की है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली है। ये मैच सिर्फ सात सेशन यानी ढाई दिन में खत्म हो गया। कुछ मैच इससे भी कम समय में खत्म हुए हैं, लेकिन फिर भी इस मैच ने सबसे छोटे टेस्ट मैच का रिकॉर्ड बना दिया है।

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। पहले ही दिन टीम इंडिया ढेर हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। इस टीम ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन तक बल्लेाबजी की । फिर भारत की बैटिंग आई। टीम इंडिया तीसरे दिन पहले सेशन में 175 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रॅलिया को 19 रनों का टारगेट मिला जिसमें उसने जीत हासिल कर ली।

सबसे छोटा मैच
देखा जाए तो एडिलेड में खेला गया ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा टेस्ट मैच है। इस मैच में कुल 1031 गेंदें फेंकी गईं। भारत ने पहली पारी में 44.1 ओवर बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 87.3 ओवर बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में भारत ने सिर्फ 36.5 ओवर बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने 3.2 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच गेंदों के लिहाज से सबसे छोटा मैच 2023 में इंदौर में खेला गया था जिसमें 1135 गेंदें फेंकी गई थीं।

2012 में पर्थ के वाका में खेले गए मैच में 1200 गेंदें फेंकी गई थी और ये इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। एडिलेड में ही साल 2020 में खेले गए मैच में 1246 गेंदें फेंकी गई थीं। ये वही मैच है जिसकी दूसरी पारी में भारत 36 रनों पर ढेर हो गया था। ये टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में भारत का सबसे कम स्कोर है।

अजेय है ऑस्ट्रेलिया
पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने जिस अंदाज में जीत हासिल की थी उससे लग रहा था कि भारत एक बार फिर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का किला भेद देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने अपना विजयी क्रम जारी रखा है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक जितने भी डे-नाइट टेस्ट मैच खेले थे उनमें सभी में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच को मिलकर एडिलेड ओवल में कुल आठ डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है। टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के इस किले को भेदने की ताकत थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com