IND vs AUS: दूसरे टेस्‍ट में हार के बाद फूटा Sunil Gavaskar का गुस्‍सा!

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में भारत का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी। हार के बाद सुनील गावस्‍कर ने भारतीय टीम को खास सलाह दी।

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में 175 रन ही बना सकी।

डे-नाइट टेस्‍ट में भारतीय टीम की हार के बाद दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर का गुस्‍सा फूट पड़ा। उन्‍होंने भारतीय टीम की जमकर फटकार लगाई। साथ ही भारतीय टीम को एक सलाह भी दे डाली है।

भारत को मिला 2 दिन का समय
एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्‍ट तीसरे दिन ही खत्‍म हो गया ऐसे में भारतीय टीम को 2 दिन का अतिरिक्‍त समय मिला है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेटर्स को सलाह दी है कि वह 2 दिन का यूज अभ्‍यास करने में करें। अपने कीमती समय को बर्बाद ना करें। गावस्कर ने ऑप्‍शन ट्रेनिंग सेशन की आलोचना की और खिलाड़ियों से टीम के हित के लिए अधिक प्रतिबद्धता का आह्वान किया।

3 मैचों की सीरीज के रूप में देखें
सुनील गावस्‍कर ने कहा, “बची हुई सीरीज को 3 मैचों की सीरीज के रूप में देखें। भूल जाइए कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज थी। मैं चाहूंगा कि यह भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए करे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। आप कर सकते हैं। अपने होटल के कमरे में या जहां भी आप जा रहे हैं वहां बैठे नहीं रहें क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं।”

पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कहा, “आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं है। आप सुबह या दोपहर में एक सत्र में अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन इन दिनों को बर्बाद न करें। यदि 5 दिन का टेस्ट मैच होता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते।”

उन्होंने कहा, “आपको लय में आने के लिए खुद को और अधिक समय देना होगा क्योंकि आपके पास रन नहीं हैं। आपके गेंदबाजों को लय नहीं मिली है। ऐसे अन्य लोग भी हैं जिन्हें बीच में समय की जरूरत है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com