IL&FS घोटाला: राज ठाकरे से पूछताछ कर रही है ED, MNS के विरोध के बाद दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से आज ‘कोहिनूर सीटीएनएल-आईएल ऐंड एफएस’ मामले में ईडी पूछताछ कर रही है. राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे थे. उनकी पत्नी और बेटे पास के एक होटल में रुके हुए हैं. फिलहाल ईडी के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

यहां धारा 144 लगा दी गई है. कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएल ऐंड एफएस द्वारा 450 करोड़ रूपये की इक्विटी निवेश और ऋण से जुड़ी कथित अनियमियतताओं की जांच के सिलसिले में ईडी ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने राज ठाकरे का समर्थन किया है. इस बीच मुंबई पुलिस की ओर से ठाणे में अविनाश जाधव समेत मनसे के कई बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने ईडी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लगा दी है. मनसे ने राज ठाकरे की पेशी को बदले की कार्रवाई बताया है.

ईडी ऑफिस के चारों तरफ पुलिस की बैरिकेटिंग

राज ठाकरे की पेश से पहले आज मुंबई पुलिस ने ऐहितिहातन तौर पर मनसे के बड़े पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है. मनसे कार्यकर्ताओ का आरोप है कि रात भर घर के बाहर पुलिस खड़े रही और फोन करती रही. यह मानसिक प्रताड़ना है. बताया जा रहा है कि ईडी ऑफिस के आस पास चारों तरफ पुलिस की बैरिकेटिंग की गई है. मनसे के विरोध को देखते हुए मुंबई के हर बड़े चौराहे और प्रमुख सड़कों पर पुलिस मौजूद है. किसी विपरित परिस्थिती के लिए पुलिस तैनात है. हेलमेट, लाठी कवर के साथ सिपाही सड़कों पर मौजूद हैं.

उन्मेश से 19 अगस्त से पूछताछ कर रही है ईडी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेश जोशी, राज ठाकरे और राज के करीबी सहयोगी और बिल्डर राजन शिरोडकर ने बंद हो गई कोहिनूर मिल की भूमि खरीदने और उसे (भूमि को) विकिसत करने के लिए इस कंपनी की स्थापना की थी. राज कथित तौर पर 2008 में इस कंपनी से बाहर निकल गये थे. उन्मेश से 19 अगस्त से ईडी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ हो रही है.

राज ठाकरे की पेशी से एक दिन पहले बुधवार को उन्हें उनके चचेरे भाई और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का अप्रत्याशित समर्थन मिला. राज को भेजे ईडी के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ने कहा कि मुझे पूछताछ से कोई ठोस नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com