देश में कोरोना वायरस के कुल 5,84,055 सक्रिय मामले हैं. 78.9% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 61.22% कोरोना के एक्टिव केस हैं.
जोधपुर आईआईटी में आज 12 और स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आईआईटी जोधपुर में कल 25 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए थे. अब आईआईटी जोधपुर के आइसोलेशन सेंटर में 37 छात्र कोरोना संक्रमित हैं. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने ये जानकारी दी है.
बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी के साथ IGIMS में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत हद तक कोरोना को संयमित रखा गया है, हालांकि बीते कुछ दिनों में कोरोना मरीज के आंकड़े बढ़े हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से टीका केंद्रों पर जाकर वैक्सीन लेने की अपील की. मंगल पांडेय ने बताया कि अब तक बिहार में करीब 29 लाख (करीब एक चौथाई) लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, इसलिए लोगों को भय या संशय करने की जरूरत नहीं है.
बिहार में एक्टिव मरीजों को संख्या करीब 1580 है। बिहार में RT PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, अब हर दिन 30 हजार से अधिक RT PCR टेस्ट का लक्ष्य है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
