IIT बॉम्बे भारत का बेस्ट इंस्टीट्यूट

आईआईटी बॉम्बे लगातार दूसरी बार भारत का नंबर -1 शिक्षण संस्थान बना है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2020 में IIT Bombay ने 162वां स्थान प्राप्त किया है। आईआईटी दिल्ली 172वें तथा भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ( IISc, Bengaluru) 170वें स्थान पर है। इस तरह भारत के दो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) समेत तीन उच्च शिक्षण संस्थान इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्यू एस रैंकिंग में टॉप 200 उच्च शैक्षणिक संस्थान में आ गए है। बीते वर्ष आईआईटी मुंबई 179वें स्थान पर था जो इस बार 17 पायदान ऊपर स्थान प्राप्त किया है। जबकि आईआईटी दिल्ली पिछले साल की तरह उसी पायदान पर है।

दो सौ और तीन सौ पायदान के बीच तीन और आईआईटी हैं जिनमें आईआईटी मद्रास गत वर्ष की तरह 264वें स्थान पर आईआईटी खड़गपुर 295वें तथा आईआईटी किन्नौर 283वें स्थान पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय 487वें तथा आईआईटी गुवाहाटी 472वें स्थान पर हैं। जाधवपुर विश्वविद्यालय, जामिया  मिलिया, अलीगढ़, बीएचयू, हैदराबद विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल, थापर और एमिटी विश्वविद्यालय 1000 पायदान के भीतर हैं। इस तरह टॉप एक हज़ार उच्च शिक्षण संस्थानों में भारत के 27 शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इस बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी संस्थानों को बधाई दी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com