भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहटी ने “Study of the heavy flavour observables for an indirect detection of physics beyond the Standard Model” प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च सहयोगी के पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की घोषणा कर दी गई है, यदि आपके पास स्नातक डिग्री हैं, तो आप लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है। ऐसा मौका नहीं मिलेगा आपको नौकरी पाने और अपने सपने पूरे करने का।

कितना मिलेगा वेतन-
रिसर्च सहयोगी– 63890/-
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम- रिसर्च सहयोगी
कुल पद – 1
अंतिम तिथि – 28-3-2022
स्थान- गुवाहटी
आयु सीमा- आयु विभाग के नियमनुसार मान्य होगी।
वेतन- 63890/-
योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी डिग्री पास हो और अनुभव हो।
आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।
चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।
ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal