कॉलेज का नाम: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
कॉलेज का विवरण: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली की स्थापना 1985 में हुई थी. इस यूनिवर्सिटी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है. इसकी मान्यता UGC, AICTE, COL, DEC, AIU से है. यहां डिस्टेंस लर्निंग की सुविधा मौजूद है.
संपर्क: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, मैदान गढ़ी, दिल्ली- 110068
फोन: 01129535924, 01129535924
ईमेल: uchandra@Ignou.ac.in
वेबसाइट: www.ignou.ac.in
सोशल वर्क से संबंधित कोर्स:
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ सोशल वर्क
अवधि: 2 साल से 5 साल
कोर्स फीस: 27,000 रुपये
योग्यता: ग्रैजुएट
एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी के लिए कॉलेज से संपर्क करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
