IFS अधिकारी डॉ सोनाली घोष ने दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक के रूप में संभाला कार्यभार

2000 बैच की भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी डॉ सोनाली घोष ने मंगलवार (17 अगस्त) को दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। 1996 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत महानिरीक्षक-वन नियुक्त किया गया है। असम-मेघालय कैडर के एक आईएफएस अधिकारी डॉ घोष वन्यजीव उत्साही हैं, जिन्हें संबंधित क्षेत्र में 23 वर्षों का कार्य अनुभव है।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, घोष ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण में डीआईजी के रूप में काम किया और स्वच्छ भारत मिशन- सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक के निदेशक के रूप में भी काम किया। सेना के जवानों के परिवार में जन्मी, सोनाली घोष कम उम्र से ही जानती थीं कि वह वन और वन्यजीव संरक्षण में शामिल होना चाहती हैं। 2000-2003 के भारतीय वन सेवा बैच की टॉपर, वह वानिकी और वन्यजीव विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया से पर्यावरण कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा सहित कई डिग्री से लैस हैं। सिस्टम प्रबंधन में एक। उन्होंने भारत-भूटान मानस परिदृश्य में बाघों के लिए आवास की उपयुक्तता से संबंधित रिमोट-सेंसिंग तकनीक में डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com