ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को भले ही वन-डे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन विराट कोहली अब भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कप्तान कोहली शीर्ष पर बरकरार है। सीरीज में दो अर्धशतक (89 और 63 रन) के साथ 870 अंक जुटाते हुए विराट साल 2020 का अंत नंबर एक बल्लेबाज के रूप में ही करेंगे।
भारत के रोहित शर्मा, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें क्रम पर हैं। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से हर किसी का मन मोह लेने वाले हार्दिक पांड्या पहली बार वन-डे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-50 में शामिल हुए हैं। अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 553 अंक जुटाते हुए हार्दिक 49वां पायदान पर आ गए।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए 114, 60 और 75 रन की बेजोड़ पारियां खेलने वाले फिंच ने भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पॉइंट्स जुटाएं हैं। हालांकि 2019 जून में वह चौथे पायदान पर रह चुके थे। तीन मैच की सीरीज में दो शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ 2018 के बाद पहली बार टॉप-20 में लौटे हैं। वह फिलहाल 707 अंकों के साथ 15वें नंबर पर हैं। 194.18 की भयंकर स्ट्राइक रेट से 167 रन पीटने वाले मैक्सवेल तीन साल के बाद टॉप-20 में लौटे हैं।
सीरीज में बल्लेबाजों का ही बोलबाला था। बावजूद इसके युवा ऑस्ट्रेलियाई लेगी एडम जंपा अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे। वह करियर में पहली बार टॉप-20 में पहुंचे हैं। जंपा ने सात विकेट चटकाते हुए 14वां पायदान पाया। पेसर जोश हेजलवुड भी छह विकेट चटकाते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए।
टॉप-10 में मौजूद भारत के एकमात्र गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह दूसरे नंबर से तीसरे पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट पहले और इंग्लिश तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दसवें नंबर पर हैं।