इंटरनेशनल क्रिेकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 टीम ऑफ द डिकेड की घोषणा की। कमाल की बात ये रही कि इन तीनों ही टीम में विराट कोहली को आइसीसी ने जगह दी और वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें तीनों टीमों में जगह मिली। आइसीसी ने जिस टेस्ट टीम का चयन किया है उसमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और आर अश्विन को ही जगह मिली है। आइसीसी ने विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया है।

आइसीसी टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड-
एलिएस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, आर अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
आइसीसी की वनडे टीम ऑफ डिकेड में तीन भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और एम एस धौनी को शामिल किया गया है। वनडे टीम का कप्तान एम एस धौनी के बनाया गया है।
आइसीसी वनडे टीम ऑफ द डिकेड-
रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, एम एस धौनी (कप्तान), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा।
इसके अलावा आइसीसी ने टी20 टेस्ट टीम ऑफ द डिकेड की भी घोषणा की है जिसमें चार भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धौनी और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। एम एस धौनी को टी20 टीम ऑफ द डिकेड का भी कप्तान बनाया गया है।
आइसीसी टी20 टीम ऑफ द डिकेड-
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एम एस धौनी (कप्तान), किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal