ICC ने किया नए अवॉर्ड्स का ऐलान, हर महीने बेस्ट प्लेयर को मिलेगा सम्मान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की शुरुआत की घोषणा की, जो पूरे साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को दिया जाएगा। एक स्वतंत्र ICC वोटिंग एकेडमी, जिसमें पूर्व खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर और दुनिया भर के पत्रकार शामिल होंगे, प्रशंसकों के साथ टीम बनाकर ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ और ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए मतदान करेंगे।

जनवरी के महीने के दौरान कुछ सनसनीखेज क्रिकेट प्रदर्शनों ने प्रशंसकों के दिल में अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में इस महीने के अवॉर्ड तमाम खिलाड़ियों ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बना दिया है। मोहम्मद सिराज (भारत), वाशिंगटन सुंदर (भारत), टी. नटराजन (भारत), रिषभ पंत (भारत), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर रविचंद्रन अश्विन (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ (AUS) जैसे स्थापित खिलाड़ी के अलावा मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका), नाडिन डेक्लर्क (साउथ अफ्रीका), निदा डार (पाकिस्तान) के होने से जनवरी के महीने में उम्मीदवारों की कमी नहीं होगी।

आइसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट ) ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “आइसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ खेल के प्रशंसकों से जुड़ने और वर्ष के माध्यम से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका है। यह हम सभी को पुरुष और महिला क्रिकेटरों द्वारा मैदान पर विश्व स्तर के प्रदर्शन को स्वीकार करने का अवसर देता है और वे जनवरी से बहुतायत में हैं।” ICC ने ये भी बताया है कि किस तरह से इस अवॉर्ड के लिए नामांकन होंगे और कैसे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

नामांकन और मतदान प्रक्रिया

प्रत्येक श्रेणियों के लिए तीन नामांकितों को उस महीने की अवधि के दौरान ऑन-फील्ड प्रदर्शन और समग्र उपलब्धियों के आधार पर आइसीसी पुरस्कार नामांकन समिति द्वारा निर्धारित किया जाएगा। ये हर महीने के पहले दिन किया जाएगा, जिसमें एक तारीख से और महीने की आखिरी तारीख तक किए गए प्रदर्शन का लेखा-जोखा होगा। इस शॉर्टलिस्ट को स्वतंत्र आइसीसी वोटिंग एकेडमी और दुनिया भर के प्रशंसकों द्वारा वोट दिए जाने के बाद किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा ICC के डिजिटल चैनलों पर महीने के हर दूसरे सोमवार को की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com