जिम्बाब्वे में रविवार से 2019 वर्ल्ड कप के बचे हुए दो स्थानों के लिए क्वालीफायर शुरू हुए। पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले गए। वैसे ग्रुप-बी के मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने अफगानिस्तान को सात विकेट से मात दी। ग्रुप बी के एक अन्य मैच में जिम्बाब्वे ने नेपाल को 116 रन के विशाल अंतर से मात दी। बता दें कि ग्रुप बी के दोनों मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे।
इसके अलावा आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 93 रन जबकि यूएई ने पापुआ न्यू गिनी को 56 रन से मात दी। बुलावेयो एथलेटिक क्लब में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के 92 और नजीबुल्लाह जदरान के 69 रनों की मदद से 255 रन बनाये। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी, लेकिन इसके बावजूद 49.4 ओवर में अफगानिस्तान की पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैड व्हील और रिची बेरिंग्टन ने 3-3 और सफ्यान शरीफ ने दो विकेट लिए। जवाब में स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और 21 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन उसके बाद मैन ऑफ़ द मैच कैलम मैकलियोड ने रिची बेरिंगटन (67) के साथ तीसरे विकेट के लिए 208 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर अफगानिस्तान को मैच से बाहर कर दिया।
मैकलियोड ने अपना छठा शतक पूरा किया और अपने 157* की मदद से टीम को 47.2 ओवर में ही जीत दिला दी। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान वन-डे इंटरनेशनल के सबसे युवा कप्तान बने, लेकिन अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत नहीं दिला सके।
ब्रेंडन टेलर की धमाकेदार वापसी, सिकंदर बने रजा
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच सिकंदर रजा (123 एवं 3 विकेट) और ब्रेंडन टेलर (100) के शतक और सोलोमन मीरे के 52 रनों की मदद से 380/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम ने शरद वेसावकर के 52 और आरिफ शेख के 50 रनों के अर्धशतकों के बावजूद 264/8 का स्कोर ही बना सकी।
हरारे में आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच एंडी बैल्बर्नी के 68 और नियाल ओ’ब्रायन के 49 की मदद से 268/7 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण नीदरलैंड्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से जीत के लिए 41 ओवरों में 243 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 32।2 ओवर में सिर्फ 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टिम मुर्टाघ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा बैरी मैकार्थी, बॉयड रैंकिन और केविन ओ’ब्रायन ने दो-दो विकेट लिए।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम कप्तान रोहन मुस्तफा के 95 और अशफाक अहमद के 50 के बावजूद 49।4 ओवर में सिर्फ 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नॉर्मन वनुआ ने 4 विकेट लिए। बारिश के कारण पापुआ न्यू गिनी को जीत के लिए 31 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मैन ऑफ द मैच मोहम्मद नवीद ने 28 रन देकर 5 विकेट लिए और पापुआ न्यू गिनी की टीम 25।5 ओवरों में सिर्फ 113 रन बनाकर ढेर हो गई।